Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में मंधना से गंगा बैराज होते हुए लखनऊ हाइवे तक 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण रबर प्रक्रिया से होगा, जिससे सड़क टिकाऊ होगी और वाहनों के टायर भी कम घिसेंगे. इसके साथ ही यातायात में सुगमता रहेगी. इस तकनीक का इस्तेमाल थाईलैंड में किया जाता है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी फोरलेन सड़क निर्माण में इस तकनीक का प्रयोग करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए अनुमति मुख्यालय से मांगी गई है. अधिकारियों के मुताबिक मंधना, बिठूर, शुक्लागंज के 17 किलोमीटर के मार्ग को 162 करोड़ की लागत से फोरलेन बनाया जाएगा. अभी यह सड़क दो लेन की है, इसकी चौड़ाई 7.5 मीटर है. फोरलेन बनाते समय बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा, जिसके बाद डिवाइडर के एक तरफ की चौड़ाई 8.5 मीटर की होगी. फोरलेन के दोनों तरह 2-2 मीटर का फुटपाथ भी बनाया जाएगा. इससे यातायात व्यवस्था बेहतर तरीके से संचालित हो सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें