नई दिल्ली : पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की तंगहाली किसी से छुपी नहीं है. पाकिस्तानी रुपया लगातार गर्त में गिरता चला जा रहा है. वैश्विक वित्तीय संस्थाएं इसे कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है. रुपये में गिरावट की वजह से आयात नहीं हो रहा है, जिसके चलते वस्तुओं के उत्पादन में भी गिरावट आ रही है और लागत काफी बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था की स्थिति चरमराने का असर यहां के ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है. वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले कल-पूर्जों का आयात बंद होने की वजह से गाड़ियों की निर्माण लागत और बाजार में उनकी कीमतें काफी बढ़ गई हैं. होंडा, सुजुकी जैसी कई कंपनियों ने अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि पाकिस्तान में कारों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि भारत में करीब 5 लाख रुपये के अंदर में बिकने वाली मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार करीब 29.35 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिक रही है.
संबंधित खबर
और खबरें

