पाकिस्तान में Alto की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप, इतने पैसे में भारत में बन जाएगा आलीशान घर

पाकिस्तान में सुजुकी की ऑल्टो कार कुल चार वेरिएंट्स में बेची जाती है, जिनमें सुजुकी ऑल्टो वीएक्स, वीएक्सआर, वीएक्सआर एजीएस और वीएक्सएल एजीएस शामिल हैं. अब अगर इन मॉडलों की कीमतों की बात की जाए, तो पाकिस्तान में ऑल्टो वीएक्स 22.51 लाख पाकिस्तानी रुपये में बेची जाती है.

By KumarVishwat Sen | November 3, 2023 5:18 PM
feature

नई दिल्ली : पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की तंगहाली किसी से छुपी नहीं है. पाकिस्तानी रुपया लगातार गर्त में गिरता चला जा रहा है. वैश्विक वित्तीय संस्थाएं इसे कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है. रुपये में गिरावट की वजह से आयात नहीं हो रहा है, जिसके चलते वस्तुओं के उत्पादन में भी गिरावट आ रही है और लागत काफी बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था की स्थिति चरमराने का असर यहां के ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है. वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले कल-पूर्जों का आयात बंद होने की वजह से गाड़ियों की निर्माण लागत और बाजार में उनकी कीमतें काफी बढ़ गई हैं. होंडा, सुजुकी जैसी कई कंपनियों ने अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि पाकिस्तान में कारों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि भारत में करीब 5 लाख रुपये के अंदर में बिकने वाली मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार करीब 29.35 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिक रही है.

पाकिस्तान में ऑल्टो के चार मॉडलों की कीमत

पाकिस्तान व्हील्स डॉट कॉम के अनुसार, पाकिस्तान में सुजुकी की ऑल्टो कार कुल चार वेरिएंट्स में बेची जाती है, जिनमें सुजुकी ऑल्टो वीएक्स, वीएक्सआर, वीएक्सआर एजीएस और वीएक्सएल एजीएस शामिल हैं. अब अगर इन मॉडलों की कीमतों की बात की जाए, तो पाकिस्तान में ऑल्टो वीएक्स 22.51 लाख पाकिस्तानी रुपये में बेची जाती है. इसके अलावा, ऑल्टो वीएक्सआर की कीमत 26.12 लाख रुपये, वीएक्सआर एजीएस की कीमत 27.99 लाख रुपये और वीएक्सएल एजीएस की कीमत 29.35 लाख रुपये है. चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी कीमतों में बिना किसी एक्सेसरीज वाली कारें बेची जा रही हैं.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

पाकिस्तान में वैगन आर की कीमत

पाकिस्तान में बिकने वाली मारुति सुजुकी की दूसरी कार वैगन आर की बात करें, तो यह भी काफी ऊंची कीमतों पर बेची जा रही है. यह कार यहां पर तीन वेरिएंट्स में बेची जाती है. पाकिस्तान में वैगन आर वीएक्सआर 32.14 लाख रुपये में बेची जा रही है, जबकि वैगन आर वीएक्सएल की कीमत यहां 34.12 लाख रुपये है. वहीं, वैगन आर वीएक्सएल एजीएस 37.41 लाख रुपये में मिल रही है. इन दोनों कारों में भी कोई एक्सेसरीज शामिल नहीं है.

Also Read: TVS का दिवाली से पहले बड़ा धमाका! हंटर 350 और होंडा सीबी 350 आरएस का टक्कर देने आई ये बाइक, देखें PHOTOs

भारत में आसानी से खरीदा जा सकता है फ्लैट

पाकिस्तान में जितने रुपये में कारें बेची जा रही हैं, उतने पैसे में भारत में बढ़िया फ्लैट या आलीशान घर खरीदा जा सकता है. इस कीमत में दिल्ली-एनसीआर में एक फ्लैट खरीदा जा सकता है. इतने में 2 नई स्कोर्पियो या 1 फॉर्च्यूनर आ सकती है. पाकिस्तान के 29 लाख रुपये की वैल्यू भारत 8.50 लाख रुपये से कुछ अधिक होगी.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version