मारुति जिम्नी का खत्म हुआ इंतजार
मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी का यूरोपियन बाजार से इंडिया में आने का इंतजार सालों से किया जा रहा था. कंपनी ने इस एसयूवी को इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पहली बार देश के सामने पेश किया गया था और उसी समय इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी. अब तक जिम्नी की 30 हजार से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. अब कंपनी ने इसे बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.
Also Read: Creta और Seltos जैसी SUVs की नींद उड़ाने आ गई Honda Elevate, लुक ऐसा जो नजरें थाम ले
Maruti Suzuki Jimny SUV Highlights
मारुति सुजुकी की पांच दरवाजे वाली Jimny में 105hp, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी ने इसे 2 ट्रिम्स यानी वेरिएंट्स में उतारा है. एक वेरिएंट का नाम Zeta और दूसरे का नाम Alpha है. अल्फा ट्रिम्स में LED हेडलैम्प्स, 9 इंच टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और बेहतरीन साउंड सिस्टम है. सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, ESP हिल होल्ड असिस्ट और रियर व्यू कैमरा दिया गया है. जिम्नी बुलिश ब्लैक, काइनेटिक येलो और पर्ल आर्कटिक व्हाइट रंग में आयी है.