Dhanbad Fire News: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट मॉल के तीसरे तल्ले पर सोमवार की शाम आग लग गयी. आग लगते ही धुआं फैलने लगा और लोगों की नजर पड़ी. तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. दो अग्निशमन वाहन ने कुछ देर के अंदर ही आग पर काबू पा लिया. घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई. लेकिन लापरवाही होती, तो बड़ी घटना हो सकती थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया : तीसरे तल्ला में कई रद्दी सामान पडे हुए थे. उसमें किसी ने सिगरेट पी कर शेष जलता टुकड़ा फेंक दिया. इसके बाद कागज में आग लग गयी और देखते देखते वहां रखे सभी रद्दी कागजात और कूड़ा-कचरा में आग लग गयी. स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है. इस मॉल के नीचे तल्ला में बैंक और उसके ऊपर के तल्ला में कई तरह के शॉप हैं.
संबंधित खबर
और खबरें