झारखंड : मकर संक्रांति के बाजार में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक वाहन समेत 40 लाख के सामान जलकर खाक

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित केरूकोचा में मकर संक्रांति को लेकर विशेष बाजार लगा था. इसमें पटाखे के भी करीब 50 दुकान थे. जिनमें आग लग गई. घटना में एक दर्जन से अधिक वाहन समेत 40 लाख के सामान जलकर खाक हो गए.

By Jaya Bharti | January 13, 2024 2:41 PM
an image

चाकुलिया (पश्चिमी सिंहभूम), राकेश सिंह : मकर संक्रांति को लेकर बाजार सज चुके हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित केरूकोचा में भी त्योहार को देखते हुए विशेष हाट बाजार लगाया गया था. हाट बाजार में पटाखा बेचने वाले दुकानदार भी पहुंचे थे. उन्हीं पटाखों में किसी कारणवश आग लग गई. आगलगी की इस घटना में करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हो गया.

बता दें कि चाकुलिया स्थित केरूकोचा में हर मंगलवार को बड़ा बाजार लगता है. वहीं मकर संक्रांति में हर साल बृहद स्तर पर विशेष बाजार सजते हैं. इस साल भी बाजार लगा था. जिसमें पटाखे के दुकान भी लगाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, बाजार में करीब 50 पटाखा दुकान लगे थे. जिसमें आग लग गई. आग लगते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई.

इस घटना में 13 बाइक और एक छोटा हाथी चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गया. लोगों ने घटना के बाद कुछ चार पहिया वाहनों में सवार होकर कुछ लोगों को भागते देखा. उन वाहनों में भी आग लगी थी. वे जलती कार में ही भाग गए. अंदेशा है कि वे सभी पटाखा बेचने वाले दुकानदार ही थे, जो पुलिस की कार्रवाई से डरकर भाग गए. घटनास्थल पर जली बाइक पर अभी तक किसी तरह का क्लेम नहीं आया है. ऐसे में पुलिस यह मानकर चल रही है कि सभी बाइक पटाखा बेचने वाले दुकानदारों के थे.

घटना की सूचना पाकर चाकुलिया सीओ उपेंद्र कुमार, श्यामसुंदरपुर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. बाजार में लगी आग भीषण थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

चाकुलिया सीओ ने कहा कि मैंने पुलिस को कहा था कि पटाखा बेचने वाले भी बाजार आए हैं. उनकी जांच कर लें. वहीं थाना प्रभारी दिलीप बिलुंग ने कहा कि पटाखा बेचने के लिए किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई होगी.

घटना की सूचना मिलेत ही, विधायक समीर मोहंती भी घटनास्थल पहुंचे. विधायक ने मौके पर पहुंच कर, लोगों से बातचीत की और घटनास्थल का जायजा लिया.

गनीमत रही कि पटाखे के दुकान खुले मैदान में किनारे लगे थे, जिसके कारण किसी दूसरे दुकानदार को खास नुकसान नहीं हुआ. वहीं किसी की जान को भी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इधर, इलाके के लोग आग बुझने के बाद बचे-कुचे सामानों को चुनते नजर आए.

वहीं, बच्चे भी राख के बीच से पटाखे चुनते नजर आए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version