मौनी अमावस्या शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने की मौनी अमावस्या तिथि का आरंभ 9 फरवरी सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर होगा. यह अगले दिन 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. मौनी अमावस्या के दिन गंगाजल में स्नान करना और दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
जानें क्यों मनाई जाती है मौनी अमावस्या
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब माघ के महीने में चंद्रमा और सूर्य मकर राशि में एक साथ होते हैं, तब मौनी अमावस्या मनाते हैं. चंद्रमा और सूर्य दोनों ही ग्रहों की ऊर्जा के प्रभाव से इस दिन का महत्व अधिक रहता है, इसलिए मकर में सूर्य और चंद्र के एकत्र होने पर मौनी अमावस्या मनाई जाती है. यही कारण है कि इस दिन दान करने से व्यक्ति को शुख शांति अधित मिलती है. स्नान-दान आदि के अलावा इस दिन पितृ श्राद्ध भी किया जाता है.
Also Read: बसंत पंचमी पर घर-घर विराजेंगी मां सरस्वती, ये हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
मौनी अमावस्या पर इन चीजों का करें ये दान
मौनी अमावस्या के दिन चावल का दान करना उत्तम माना गया है, इस दिन आप श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को चावल का दान करें. इस दिन गरीब लोगों को जरूरत की चीजों को दान करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है. सरसों का तेल, कंबल, अनाज, शक्कर आदि. शास्त्रों में बताया गया है कि मौनी अमावस्या के दिन दान-पुण्य करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और पाप का नाश होता है, जो लोग इस दिन सामर्थ अनुसार दान करते हैं उनको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों को उनके लोक की यात्रा में यही भोजन प्राप्त होता है और वह इसे ग्रहण कर तृप्त होते हैं और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है.