Jharkhand News: 2023 में मध्याह्न भोजन की सामग्री चावल, दाल समेत अन्य चीजें सरकार ने एक-एक सरकारी स्कूल तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. डोर स्टेप डिलीवरी योजना (Door Step Delivery Scheme) के माध्यम से प्रखंड स्तरीय राज्य खाद्य निगम के गोदाम से स्कूल तक सुरक्षित रूप से सामग्री पहुंचेगा. हजारीबाग जिले में 1469 स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन मिल रहा है. सभी स्कूलों में डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता चयन की प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने टेंडर जारी किया है. जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना कोषांग बनाया गया है. डीडीसी कार्यालय के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया को इसी सप्ताह में अंतिम रूप देने की कार्रवाई शुरू है. शीघ्र ही सभी स्कूलों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचने लगेगी.
संबंधित खबर
और खबरें