आगरा कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, छात्र-छात्राओं की हुई हेल्थ काउंसलिंग

हेल्थ काउंसलिंग के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एनएसएस और सिफ्सा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना आगरा कॉलेज से 50 स्वयंसेवकों का चयन पियर एजुकेटर के रूप में किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 8:30 PM
feature

आगरा . आगरा कॉलेज में छात्र छात्राओं को हेल्थ काउंसलिंग के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन एनएसएस और सिफ्सा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना आगरा कॉलेज से 50 स्वयंसेवकों का चयन पियर एजुकेटर के रूप में किया गया. इन सभी पियर एजुकेटर को हेल्थ से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें दूर करने के बारे में भी बताया गया. साथ ही इन्हें सिखाया गया कि किस तरह से यह लोगों को इन समस्याओं के बारे में बताएं जिससे सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और स्वस्थ रह सकें.

अनकही समस्याओं का चिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की गई

डॉ अनुराधा नेगी असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी ने बताया कि एनएसएस और सिफ्सा के निर्देशन में आगरा कॉलेज में 20 और 21 मार्च को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र छात्राओं को फेस करने वाली सभी समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि तमाम ऐसी समस्याएं व हेल्थ समस्याओं होती हैं जिनके बारे में छात्र-छात्राएं बात नहीं करते. इसकी वजह से वह उन समस्याओं से ग्रसित होकर अपनी पढ़ाई भी प्रभावित करते हैं. और इसी वजह से इस शिविर में उनकी चिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की गई और उन्हें समस्याओं से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई.

Also Read: यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सपा पर साधा निशाना
शिविर में 50 छात्र छात्राओं को पियर एजुकेटर बनाया गया

डिस्ट्रिक्ट वूमेन हॉस्पिटल में तैनात डॉ रूबी बघेल ने बताया कि कॉलेज में आयोजित किए गए शिविर में 50 छात्र छात्राओं को पियर एजुकेटर बनाया गया है और उन्हें डाइट के बारे में बाल मातृत्व, सुरक्षित मातृत्व और परिवार नियोजन के बारे में उन्हें बताया गया और खुद अपनाने को कहा गया. खुद अपनाने के साथ ही उन्हें बताया गया है कि समाज में भी लोगों को इस बारे में जानकारी दें. वहीं उन्हें बताया गया कि वह अगर इन सभी का ध्यान रखेंगे. आसपास साफ-सफाई रखेंगे तो बिना हॉस्पिटल जाए ही खुद को स्वस्थ रख सकते हैं.

प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को 2 दिन प्रशिक्षित किया गया

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ रूबी बघेल, डॉ अरविंद कुमार ने स्वयंसेवकों को 2 दिन प्रशिक्षित किया. साथ ही इसमें पियर एजुकेटर निखिल कुमार, यशिका सिंह, सुजाता माथुर, अनिकेत बघेल व श्रेयस गुप्ता ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. और कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी आनंद पांडे, डॉक्टर संध्या मान, डॉक्टर राधा नेगी, डॉक्टर श्याम गोविंद एवं डॉक्टर चंद्रवीर सिंह उपस्थित रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version