सीएम योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को आएंगे मेरठ, UP के 2078 पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

Meerut News: सीएम योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को मेरठ आएंगे. यहां वे प्रदेश के 2078 पैरा ओलंपिक खिलाड़ियो को सम्मानित करेंगे. पहले सीएम का 10 नवंबर को मेरठ आने का कार्यक्रम था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 11:54 PM
feature

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को मेरठ जायेंगे. यहां वे पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कुल 2078 खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री 10 नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे कृषि विश्व विद्यालय पहुंच जायेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस, प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. कार्यक्रम में करीब 5 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने BJP कार्यकारिणी की बैठक में पेश किया प्रस्ताव, इन मुद्दों पर रहा विशेष फोकस

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार, सभी 75 जिलों से पैरा ओलंपिक खिलाड़ी मेरठ पहुंचेंगे. उनके आने-जाने की व्यवस्था संबंधित जिलों के जिलाधिकारी करेंगे. खिलाड़ियों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी और जिला दिव्यांगजन अधिकारी भी मेरठ आएंगे.

Also Read: सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, नवंबर तक हर हाल में शुरू हो जाए टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण

बताया जा रहा है कि खिलाड़ी 9 नवंबर को मेरठ पहुंच जाएंगे. पैरा ओलंपिक खिलाड़ी के सम्मान समारोह में प्रदेश के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व होगा. 2078 खिलाड़ियों में से 1774 पुरुष और 302 महिला खिलाड़ी हैं. प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं की जा रही है.

शासन की तरफ से चार अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी बनाया है. गृह सचिव बीडी पाल्सन शासन और खेल निदेशक आरपी सिंह खेल विभाग की ओर से नोडल अधिकारी बनाये गये हैं.

Posted By: Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version