मेघालय विधानसभा चुनाव 2023: टीएमसी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन 52 दिग्गजों को मैदान में उतारा

तृणमूल कांग्रेस ने मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मेघालय दौरा जारी है.

By Shinki Singh | January 6, 2023 6:03 PM
an image

तृणमूल कांग्रेस ने मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां अभी से शुरु कर दी गई है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मेघालय दौरा जारी है. मेघालय में तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

17 जनवरी को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेघालय जा सकती है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने शिलांग दौरे पर गई थी. इस दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मेघालय की सरकार असम और दिल्ली से चलती है. यहां के मुख्यमंत्री अपने लोगों की बात तक दिल्ली पहुंचा नहीं सकते. वे स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले वे मुकरो घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मिलीं और पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी थी.

विस्तृत खबर थोड़ी देर में …

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version