मनरेगा की स्थिति
बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड की 14 पंचायतों में मनरेगा के तहत निबंधित जॉबकार्ड धारकों की संख्या 18 हजार 88 हैं जबकि कुल निबंधित मजदूरों की संख्या 34506 है. इसमें आदिवासी मजदूरों की संख्या 8 हजार तीन सौ 94, हरिजन मजदूरों की संख्या 1134 है, ओबीसी मजदूरों की संख्या सात हजार पांच सौ 80 कुल 17 हजार एक सौ 8 है तथा अन्य कई मजदूरों की संख्या 17 हजार है. निबंधित मजदूरों में पिछले वित्तीय वर्ष में काम मांगने के लिए आवेदन 6 हजार 9 सौ 18 मजदूर परिवारों ने मनरेगा के कर्मियों को दिया था, जबकि काम मिला 11 हजार 9 सौ 93 मजदूर परिवारों को. मनरेगा में मजदुूरों को रोजगार देने में प्रखंड के अति पिछड़े सलगी पंचायत सबसे आगे हैं, जहां पिछले वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक 79 जॉबकार्ड धारकों को एक साल में एक सौ दिन का रोजगार दिया गया साथ ही निबंधित जॉब कार्ड धारकों 14 सौ 37 में लगभग पांच सौ जॉबकार्ड धारकों को साल में 90 दिनों से लेकर 95 दिनों का रोजगार मिल चुका है.
Also Read: रांची यूनिवर्सिटी का 36वां दीक्षांत समारोह आज, 2859 स्टूडेंट्स को डिग्री, 81 को गोल्ड मेडल, देख सकेंगे घर बैठे
मनरेगा से 200 से अधिक विकास योजनाओं का हो रहा संचालन
प्रखंड के 14 पंचायतों में मनरेगा से पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 200 से अधिक विकास योजनाओं का संचालन किया गया इसमें बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना के तहत वृक्षारोपण, जमीन समतलीकरण, सिंचाई कुप खुदाई कार्य, डोभा निर्माण, तालाब जिर्णोद्धार, रिचार्ज पीट निर्माण, टीसीबी निर्माण, कच्ची नाली निर्माण तथा अन्य वैसे विकास योजनाओं जिम्मे बजट राशि का 60 प्रतिशत राशि मजदूरो में 40 प्रतिशत राशि सामाग्री में खर्च किया गया. बावजूद इसके मनरेगा से निबंधित मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पाया. आज भी प्रखंड से मजदूर सपरिवार रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं.
Also Read: 1 लाख का इनामी PLFI जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया एके-47 के साथ अरेस्ट, सुप्रीमो दिनेश गोप की जर्मन राइफल बरामद
मजदूर काम मांगे, प्रशासन काम देगा : बीडीओ
बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि मनरेगा एक कानून है. अधिनियम के तहत मजदूरों को रोजगार मांगने आए लिए आवेदन देना होगा, आवेदन देने के 15 दिनों के भीतर मजदूरो को रोजगार देना प्रखंड प्रशासन का काम है. नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता तब तक दिया जायेगा, जब तक काम मांगने वाले मजदूर को रोजगार नहीं उपलब्ध कराया जायेगा. मनरेगा में मजदूरों को काम देने के लिए प्रखंड कर्मी लगे हुए हैं मजदूर काम करें तभी ना.