चतरा, तसलीम: झारखंड के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश कुमार भोक्ता की नियुक्ति चपरासी पद पर हुई है. चतरा सिविल कोर्ट में चपरासी पद पर उनकी बहाली हुई है, जबकि मंत्री का भतीजा रामदेव कुमार भोक्ता वेटिंग लिस्ट में है. मुकेश कुमार भोक्ता का चयन एसटी कोटा के तहत किया गया है. मंत्री के बेटे के चपरासी बनने की चर्चा जोरों पर हैं. चौक-चौराहों पर इसकी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया में भी ये वायरल है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. इस पर चतरा सिविल कोर्ट में चपरासी पद पर चयनित मुकेश कुमार भोक्ता ने कहा कि सभी को अपना रोजगार चुनने की स्वतंत्रता है. पिता जी मंत्री हैं. जनता ने उन्हें प्रतिनिधि चुना है. उनका चयन चपरासी पद पर हुआ है. वे अपनी नौकरी करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें