जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर के रहने वाले सोनू जायसवाल पुत्र किशन जयसवाल को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू जायसवाल का किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार को भी विवाद हुआ था. इस संबंध में दोनों पक्षों को पुलिस ने बुलाया था जिसके बाद मंगलवार को युवक के हाथ में गोली मारे जाने की सूचना के बाद अब लोग इस घटना के पीछे हुए किराएदारी विवाद को वजह बता रहे हैं.
Also Read: Gorakhpur News: सीएम सिटी में दिनदहाड़े महिला की हत्या के बाद जागी पुलिस, परिवार से मिलने पहुंचे एडीजी
एसपी सिटी गोरखपुर सोनम कुमार ने बताया कि किराएदारी के विवाद को लेकर पहले से ही एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसकी मुकदमा संख्या 384/21 है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच में जुट गई है.
Also Read: Gorakhpur News: CM योगी कर रहे थे बूथ सम्मेलन, गोरखपुर में बदमाशों ने महिला को गोलियों से किया छलनी
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में सोनू जायसवाल नाम के युवक को गोली मारे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. युवक का बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है.
सोनम कुमार, एसपी सिटी