झारखंड: बंधक बनाकर 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, दोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह में 14 वर्षीय छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी के परिवार से शिकायत करने पर पीड़ित परिवार को धमकी भी दी गई. हालांकि, अब पुलिस ने आरोपी को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 11:04 AM
an image

देवरी (गिरिडीह), मृणाल सिन्हा. गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में भेलवाघाटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पीड़ित परिवार ने की थी आरोपियों के परिवार से शिकायत

दुष्कर्म की यह घटना बीते रविवार (30 अप्रैल) की है. घटना के बाद पीड़िता के पिता और मां ने आरोपियों के परिवार के सदस्यों से घटना की शिकायत की तो आरोपी और उसके परिवार के सदस्य पीड़िता के पिता को धमकी देकर मारपीट पर उतारू हो गए. इस धमकी से पीड़ित परिवार इतने भयभीत थे कि शिकायत करने थाना भी नहीं आ पा रहे थे.

पिता ने दामाद के साथ जाकर की शिकायत

पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी अपने दामाद को दी. जिसके बाद दामाद के साथ जाकर पीड़ित परिवार ने 6 मई को भेलवाघाटी थाना में लिखित आवेदन दिया और शिकायत दर्ज करवायी.

Also Read: Jharkhand: शादी समारोह से अगवा कर आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता रिम्स रेफर

शिकायत मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई

शिकायत मिलते ही भेलवाघाटी थाना की पुलिस ने थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भतुआकुरहा गांव के रहनेवाले हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version