खूंटी : बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में विधायक नीलकंठ सिंह बोले- मोदी सरकार ने हर वर्ग का किया विकास

खूंटी और तोरपा में बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल में देश में काफी विकास हुआ है. उन्होंने केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार को लाने की अपील लोगों से की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 7:48 PM
an image

Jharkhand News: खूंटी के तोरपा प्रखंड स्थित कोरको टोली में बुधवार को भाजपा ने लाभार्थी सम्मलेन का आयोजन किया. सम्मलेन में मुख्य अतिथि खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. उन्होंने सभी वर्गों का विकास किया. आजादी के बाद से 65 वर्षाें तक कांग्रेस एवं अन्य लोगों की सरकार रही, लेकिन देश की समस्या ज्यों की त्यों बनी रही. प्रधानमंत्री ने नौ साल में जितना काम किया उतना पिछले 60-65 सालों में नहीं हुआ.

केंद्र की याेजनाओं में रोड़ा अटका रही है हेमंत सरकार

खूंटी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास के सिद्धांत को अपनाकर देश को विकास के पथ पर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने गरीबों का पक्का मकान तथा शौचालय बनवाया. उन्हें राशन दिया. गैस सिलेंडर एवं चूल्हा दिया. कहा कि वर्तमान राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रही है.

देश भ्रष्टाचार मुक्त बन रहा

वहीं, तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भ्रष्टाचार मुक्त बन रहा है. कहा कि मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में देश में काफी विकास हुआ है. लेकिन, विपक्षी पार्टियां को यह दिख नहीं रहा है. इस कारण बेवजह की बातें हमेशा करते रहते हैं. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, श्याम साहू, सुनीता देवी, संगीता ठाकुर, संगीता देवी आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : पलामू के CRPF कैंपस में सैकड़ों लोगों ने किया योग, चित्र प्रदर्शनी रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र

खूंटी में भी लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

दूसरी ओर, खूंटी के तोरपा रोड स्थित खूंटीटोली में भी लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां भी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने मोदी सरकार के उपलब्धियों को बताया. वहीं, केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही, केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार को लाने की अपील जनता से की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version