हजारीबाग, आरिफ : उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग की सभी 256 पंचायतों में स्थित सबसे अधिक विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ. इसको देखते हुए एक सरकारी स्कूल को मॉडल स्कूल (आदर्श विद्यालय) बनाया जाएगा. राज्य परियोजना कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय ने तैयारी शुरू की है. मॉडल बनाने के लिए स्कूल का रंग-रोगन होगा. वहीं, आवश्यक सभी सुविधाओं का निर्माण और सामग्री की उपलब्धता की जायेगी. एक स्कूल को मॉडल बनाने में कम से कम 30 लाख और अधिक से अधिक 60 लाख रुपये खर्च होंगे. मॉडल स्कूल बनाने के लिए एक पंचायत में सबसे अधिक विद्यार्थी नामांकित वाले एक स्कूल का चयन हुआ है. इसमें प्राथमिक, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय को शामिल किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें