Momos In Shahjahanpur: शायद ही कोई होगा जिन्हें मोमोज पसंद नहीं होगा. मोमोज का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बड़े ही चाव के साथ इसे खाते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे शाहजहांपुर के फेमस मोमोज के बारे में, जहां सबसे अधिक भीड़ लगती है.
शाहजहांपुर में मोमोज
वैसे तो भारत के सभी हिस्सों में मोमोज के लवर आपको मिल जाएंगे. अगर आप यूपी के शाहजहांपुर में हैं तो नेपाली मोमोज का स्वाद लेना न भूलें. सुबह से लेकर रात कर इस मोमोज के यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है.
नेपाली मोमोज
मोमोज और इसकी चटपटी चटनी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसे बड़े चाव से खाते हैं. मोमोज शाहजहांपुर का आज फेमस फूड बन गया है. यहां हॉल इलाके में शाम के वक्त नेपाली मोमोज का स्टॉल लगाता है. यहां का मोमोज खाने दूर-दूर से लोग आते हैं.
मोमोज का रेट
दरअसल शाहजहांपुर के नेपाली मोमोज स्टीम वाले के यहां आपको वेज मोमोज और पनीर मोमोज दोनो मिल जाएगा. अगर आप नेपाली मोमोज के यहां वेज मोमोज फुल प्लेट लेते हैं तो उसकी कीमत 40 रुपए है.
फुल प्लेट में आपको 12 पीस मोमोज मिल जाएगा. हाफ प्लेट की कीमत 20 रुपए है. हाफ प्लेट में 6 पीस मोमोस मिलेगा. पनीर मोमोज 12 पीस की फुल प्लेट की कीमत 50 रुपए है. जबकि 6 पीस वाली हाफ प्लेट की कीमत 25 रुपए है.
शाहजहांपुर का नेपाली मोमोज
बता दें कि वैसे तो शाहजहांपुर में मोमोज की बहुत सारी दुकानें हैं लेकिन नेपाली मोमोज का स्वाद सबसे अलग है. शाम होते ही यहां पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे