हजारीबाग : मां ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर लगाया चोरी करने का आरोप, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

आवेदन के अनुसार बताया गया है कि होली के मौके पर रात में उसके घर के सदस्य बगल में मटका फोड़ कार्यक्रम देखने गए हुए थे. तब घर में उसकी छोटी बेटी ही अकेले थी. तभी वह अपने प्रेमी विशाल के साथ घर में रखा हुआ दो लाख 38 हजार रूपया कैश और 25 हजार के जेवरात और जमीन के कागजात की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 9:30 PM
feature

सोनु पांडेय, टाटीझरिया (हजारीबाग). थाना क्षेत्र के झरपो की एक मां ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर घर से चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में झरपो निवासी यशोदा देवी पति मोहन रविदास ने टाटीझरिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने अपनी बेटी और सिंदूर हजारीबाग निवासी विशाल भुइंया पर उसके घर से चोरी करने का आरोप लगाया है. बता दें कि विशाल ही उसकी बेटी का प्रेमी है.

दो लाख कैश, 25 हजार के जेवरात और जमीन के कागजात की चोरी का आरोप

खबरों की मानें तो यशोदा देवी के दिए आवेदन के अनुसार यह घटना होली के दिन की बतायी जा रही है. बताया गया है कि होली के मौके पर रात में उसके घर के सभी सदस्य बगल में मटका फोड़ कार्यक्रम देखने गए हुए थे. तब उनके घर में उसकी छोटी बेटी ही अकेले थी. तभी वह अपने प्रेमी विशाल के साथ घर में रखा हुआ दो लाख 38 हजार रूपया कैश और 25 हजार के जेवरात और जमीन के कागजात की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा हजारीबाग भेजा गया

घटना की जानकारी देते हुए टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि टाटीझरिया थाना कांड संख्या 8/23 के अभियुक्त विशाल भुइंया पिता धरम भुइंया हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र के साकिन सियारी निवासी और महिला प्राथमिक अभियुक्त झरपो निवासी मोहन रविदास की बेटी को बुधवार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया गया है. हालांकि, बेटी और उसके प्रेमी का कहना है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम नहीं दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version