झारखंड में मां की ममता शर्मसार, कलेजे के टुकड़े का किया सौदा, 1 लाख रुपये बरामद, एसपी करेंगे जांच

बच्चे की बरामदगी को लेकर सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. महिला दीभा मोहल्ले के दिलीप चौधरी की पत्नी आशा देवी है. मामले को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. उपायुक्त ने जांच कमेटी बनायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 9:49 PM
an image

चतरा, दीनबंधु/तसलीम. झारखंड के चतरा शहर के दीभा मोहल्ले की एक महिला द्वारा पैसे की खातिर नवजात को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना तीन दिन पहले की है. जानकारी के अनुसार महिला ने शनिवार की रात सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में बच्चे को जन्म दिया. जन्म के आठ घंटे के बाद नवजात को एक लाख रुपये में बेच दिया गया. मंगलवार को मामला जब प्रकाश में आया, तो सदर पुलिस महिला के घर पहुंची और मामले की जांच की. महिला से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. इसमें महिला ने एक लाख रुपये में बच्चे को बेचने की बात स्वीकारी और घर में रखे एक लाख रुपये नकद पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में कई स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ हो रही है. उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी गयी है. मामले की जांच एसपी राकेश रंजन करेंगे. दोषी पाये जाने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डीसी ने बनायी जांच कमेटी

महिला ने इस घटना में शामिल स्वास्थ्य सहिया व कर्मियों का नाम बताया है. इस आधार पर पुलिस कई स्वास्थ्य सहिया व कर्मी को पकड़कर थाना ले आयी. उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही बच्चे की छानबीन की जा रही है. बच्चे की बरामदगी को लेकर सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. महिला दीभा मोहल्ले के दिलीप चौधरी की पत्नी आशा देवी है. मामले को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. उपायुक्त ने जांच कमेटी बनायी है. आरोपी महिला के पहले से तीन बच्चे हैं. दो पुत्र व एक पुत्री शामिल है. ये उसकी चौथी संतान है. कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से उसे बेच दिया गया.

Also Read: झारखंड: रांची में थम नहीं रहा रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो युवतियों की मौत, युवक की हालत गंभीर

तीन से चार लाख में हुई थी डील

घर के अन्य सदस्यों ने मामले की जानकारी वार्ड पार्षद मनोज प्रधान को दी. वार्ड पार्षद ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रसव के 24 घंटे बाद ही छुट्टी दी जाती है, लेकिन आठ घंटे में ही जच्चा-बच्चा दोनों अस्पताल से गायब हो गये, जबकि अस्पताल में सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. जानकारी के अनुसार बच्चा को तीन से चार लाख रुपये में बेचने की बात हुई थी, लेकिन एक लाख रुपये नकद दिया गया था और शेष राशि बाद में देने की बात कही गयी थी. नवजात के बेचे जाने की चर्चा दिनभर शहर में होती रही. घटना की कई लोगों ने निंदा की. लोगों ने कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बच्चे की बरामदगी को लेकर कुछ स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द नवजात को बरामद कर लिया जायेगा.

Also Read: 14.67 करोड़ से तपोवन मंदिर व आसपास के इलाके होंगे विकसित, सीएम हेमंत सोरेन ने रखी आधारशिला, ये है एक्शन प्लान

अस्पताल से भाग गयी थी महिला

सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच में हर तरह का सहयोग अस्पताल प्रबंधन कर रहा है. प्रसव के बाद महिला को छुट्टी नहीं दी गयी थी, बल्कि वह भाग गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version