MPPSC 2019 Result: चार साल बाद जारी हुआ रिजल्ट, टॉप 10 में 7 लड़कियों ने मारी बाजी
चार साल के लंबे इंतजार के बाद एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें सतना की प्रिया पाठक ने टॉप किया है. दरअसल, वह डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुनी गई हैं.
By Nutan kumari | December 27, 2023 2:15 PM
MPPSC 2019 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट दस्तावेज में उन उम्मीदवारों की सूची शामिल है, जिन्होंने एमपी लोक सेवा आयोग के भीतर विभिन्न सेवाओं के लिए अर्हता प्राप्त की है. इसमें प्रत्येक उम्मीदवार के लिए रोल नंबर, नाम, आवंटित सीट और श्रेणी का उल्लेख है. बता दें कि चार साल के लंबे इंतजार के बाद इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की गई है.
MPPSC Result 2019: कैसे करें डाउनलोड
एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं
होम पेज पर, रिजल्ट पीडीएफ से संबंधित लिंक ढूंढें और क्लिक करें
परिणाम पीडीएफ लिंक पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा, और परिणामों वाली एक पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी
अपने नाम और संबंधित सीटों के लिए पीडीएफ दस्तावेज की जांच करने के लिए अपना समय लें
यदि आवश्यक हो, तो आप स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड विकल्प का उपयोग करके पीडीएफ को अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं.
MPPSC Result 2019: प्रिया पाठक ने किया टॉप
एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें सतना की प्रिया पाठक ने टॉप किया है. दरअसल, वह डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुनी गई हैं. डिप्टी कलेक्टर कैटेगरी में ही शिवांगी बघेल ने दूसरा और पूजा सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि टॉप 10 में ज्यादातर महिला है. टॉप 10 के अंदर 7 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. नीचे देखिए टॉप 10 की लिस्ट.