VIDEO: मुमताज और आशा भोसले ने ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर किया डांस, यूजर बोले- ओल्ड इज गोल्ड

1973 की फिल्म लोफर के गाने कोई शहरी बाबू को मुमताज पर फिल्माया गया था. जिसे आशा भोसले ने आवाज दी थी. 50 साल बाद भी इस गाने को खासा प्यार मिलता है.

By ArbindKumar Mishra | December 4, 2023 10:41 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज और मशहूर सिंगर आशा भोसले की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाती नजर आई हैं. 70 से 80 के दशक में दोनों की जोड़ी काफी मशहूर थी. आशा भोसले की कई बेहतरीन गानों को मुमताज ने अपने डांस और अदाकारी से यादगार बना दिया. 50 साल बाद जब दोनों ने एक छत के नीचे फिल्म लोफर के गाने ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर डांस किया, तो लोग पुराने दौर को याद करने के लिए मजबूर हो गए.

मुमताज ने आशा ताई को भी कराया डांस

अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री मुमताज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो ‘कोई शहरी बाबू’…गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में मुमताज के साथ आशा ताई भी दिख रही हैं. मुमताज ने डांस करते-करते आशा ताई को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया. वीडियो शेयर करने के साथ मुमताज ने लिखा, भ्रम में जीते हैं, ये सच्चाई से कोसो दूर.

मुमताज और आशा ताई के डांस को देख यूजर बोले- ओल्ड इज गोल्ड

मुमताज और आशा ताई के डांस को देखकर यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर ने लिखा, ओल्ड इज गोल्ड. मिनाक्षी दत्त ने लिखा, मुमताज हमेशा सबसे अलग थीं. एक यूजर ने लिखा, आज भी उतनी ही एनर्जी है, मुमताज में.

‘कोई शहरी बाबू’ गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने किया था कंपोज, आशा ताई ने गाया था

1973 की फिल्म लोफर के गाने ‘कोई शहरी बाबू’ को मुमताज पर फिल्माया गया था. जिसे आशा भोसले ने आवाज दी थी. 50 साल बाद भी इस गाने को खासा प्यार मिलता है. आज के दौर में भी इस गाने को खूब सुना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version