Arjun Munda on Naba Das Murder Case: ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Naba Das) मर्डर केस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने बड़ा बयान दिया है. अर्जुन मुंडा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं उन्होंने कहा कि वर्दी में एक आदमी की मानसिकता में इस तरह का बदलाव और इसके कारण राज्य के एक मंत्री की हत्या करना सवाल खड़े करता है. इस मामले की पहले निष्पक्ष जांच हो और इसके जांच के नतीजे जनता के सामने रखे जाएं.
संबंधित खबर
और खबरें