झारखंड : 10 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, मुख्यधारा में शामिल होने की जताई इच्छा

झारखंड में एक और नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाला नक्सली जेजेएमपी का जोनल कमांडर मनोहर परहिया है. मनोहर परहिया लातेहार का रहने वाला है. उसने लातेहार पुलिस के सामने मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जताई.

By Jaya Bharti | January 12, 2024 12:37 PM
an image

Naxal News: झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति, नई दिशा सफल होते दिख रही है. राज्य में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर मनोहर परहिया ने लातेहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वह लातेहार का रहनेवाला है. लातेहार पुलिस स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के माध्यम से उसके खिलाफ दर्ज केस के बारे में जानकारी जुटा रही है. हालांकि, लातेहार पुलिस द्वारा अभी मनोहर परहिया के सरेंडर करने की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गयी है. पुलिस उसके खिलाफ अभियान चलाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच उसने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की और मुख्यधारा में शामिल होने की बात कही.

हेमंत सरकार की आत्मसमर्पण नीति से लगातार प्रभावित हो रहे हैं नक्सली

झारखंड में हेमंत सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. सरकार की इस नीति का उद्देश्य माओवादियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है. राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कई लाभ दिए जाते हैं. सरकार उन्हें बेहतर जिंदगी जीने का एक मौका दे रही है.

Also Read: झारखंड: जेजेएमपी के तीन नक्सली पिस्टल व कारतूस के साथ अरेस्ट, लातेहार पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version