आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा एयरबेस स्थित पैराशूट ट्रेनिंग सेंटर (पीटीएस) पर 22 दिन से हवाई कुदान का प्रशिक्षण व अनुभव प्राप्त कर रहे 42 एनसीसी कैडेट्स ने मलपुरा स्थित ड्रॉप जोन से हवाई कुदान की. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स के साहस और बल को देखकर सभी रोमांचित हो उठे. कैडेट्स के साथ एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने भी कैडेट्स का प्रोत्साहन किया. उनके साथ हजारों फीट की ऊंचाई से पैराशूट से हवाई कुदान की.बता दें भारत देश के अलग-अलग राज्यों से 42 एनसीसी कैडेट का चयन किया गया था. जिसमें 22 लड़के और 20 लड़कियां शामिल हैं. इन्हें 1 नवंबर से 22 नवंबर तक करीब 1250 फीट की ऊंचाई से ए एन 32 से हवाई कुदान का प्रशिक्षण व अनुभव प्रदान किया जा रहा था. हवाई कुदान की सभी बारीकियां को सीखने के बाद इन सभी कैडेट्स ने ए एन 32 से उड़ान भरी और उसके बाद मलपुरा स्तिथ ड्रॉप जोन से पैराशूट की मदद से हवाई कुदान की.
संबंधित खबर
और खबरें