रांची के युवक का शव पांचवें दिन NDRF की टीम ने बंदगांव नदी से निकाला, पिकनिक मनाने गया था पेरवाघाघ जलप्रपात

रांची के युवक का शव पांचवें दिन कई किलोमीटर दूर बंदगांव में मिला है. बताया जा रहा है कि खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात में कुछ दिन पहले पिकनिक मनाने गया था और वहां नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया था.

By Nutan kumari | September 13, 2023 2:53 PM
an image

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : झारखंड के खूंटी जिले के पेरवाघाघ जलप्रपात में बीते नौ सितंबर को डूबे रांची के युवक का शव चाईबासा के बंदगांव नदी से बरामद हुआ है. बुधवार की सुबह चुटिया का रहने वाला सौरभ सिंह का शव पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कोमरोडा गांव के पास नदी के किनारे से बरामद किया गया है. शव पूरी तरह सड़ गल गया है. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है.

पिकनिक मनाने पेरवाघाघ गया था सौरभ

जानकारी के मुताबिक सौरभ सिंह रांची के नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी था. वह अपने अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने पेरवाघाघ गया था. सौरभ जैसे ही पानी में उतरा वैसे ही पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. उसके साथ 36 लोग गए थे, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया. सौरभ के डूबते ही चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी वहां मौजूद साथियों ने स्थानीय लोगों को दिया. उसके बाद सूचना खूंटी जिले के तपकरा थाना की पुलिस को दी गई.

कई दिनों से एनडीआरएफ की टीम कर रही थी खोजबीन

पानी का तेज बहाव और रात होने के कारण सौरभ का शव पेरवाघाघ जलप्रपात से नहीं निकाला जा सका था. वहीं, दो दिनों तक एनडीआरएफ की टीम ने भी खोजबीन की थी, लेकिन नहीं मिला था. बंदगांव पुलिस ने शव को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के परिजनों को बंदगांव पुलिस द्वारा खबर दिया गया है.

Also Read: Ranchi News: कोटा में छात्रा ने की खुदकुशी, नीट की तैयारी कर रही थी रांची की ऋचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version