अलीगढ़: AMU छात्रा के उत्पीड़न मामले में आया नया मोड़, पीड़िता से मुलाकात के बाद कुलपति ने EC पर छोड़ा निर्णय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शोध छात्रा शुक्रवार को एएमयू कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज से मुलाकात कर एक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कुलपति ने उनसे कहा कि वे कार्यवाहक कुलपति है. मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है और मैं कुछ भी नहीं कर सकता हूं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 2:31 PM
an image

Aligarh : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शोध छात्रा शुक्रवार को एएमयू कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज से मुलाकात कर एक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं शोध छात्रों ने बताया कि कुलपति पूरे मामले में हाथ खड़े कर रहे हैं. कुलपति ने उनसे कहा कि वे कार्यवाहक कुलपति है. मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है और मैं कुछ भी नहीं कर सकता हूं. जो भी कुछ होगा वह एग्जीक्यूटिव काउंसिल (Executive Council) निर्णय करेगी.

शोध छात्रा ने कहा कि अगर एक्टिंग कुलपति कुछ नहीं कर सकते तो उनका सीट पर बैठने का कोई फायदा नहीं है. इस यूनिवर्सिटी को एक नया कुलपति दे देना चाहिए. जो यहां काम कर सकें. शोध छात्रा ने कहा कि इससे उत्पीड़न और ज्यादा होगा और आरोपी प्रोफेसर का मनोबल बढ़ता जाएगा, क्योंकि विश्वविद्यालय ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन लेने वाली नहीं है.

न्याय के लिए सरकार से मिल कर लगाऊंगी गुहार- पीड़िता

शोध छात्रा ने बताया कि मैं सरकार के पास जाऊंगी. प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगी. प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया से मिलूंगी, क्योंकि जब आरोपी प्रोफेसर को किसी बात का डर नहीं है. तो न्याय के लिए मैं लगातार गुहार लगाऊंगी. शोध छात्र ने बताया कि मुझे सरकार से पूरी उम्मीद है कि वहां से इंसाफ मिलेगा. शोध छात्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है.

वहीं पुलिस प्रशासन ने केस दर्ज कर 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान हुआ है. शोध छात्रा ने बताया कि जिला प्रशासन से उम्मीद है वहां कार्रवाई चल रही है. विश्वविद्यालय की इंटरनल जांच कमेटी ने प्रोफेसर को क्लीन चिट दी है. जिसके बाद से छात्रा कुलपति से मिलकर प्रोफसर के उत्पीड़न की बात कही है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version