PHOTOS: नए साल 2024 में करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

Indian Railways: आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें कम दाम में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | December 15, 2023 12:36 PM
an image

Indian Railways: नया साल आने में कुछ ही दिन बचा है. इस बीच आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको कम दाम में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से.

दरअसल नए साल के मौके पर आईआरसीटीसी आपको ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने जा रहा है. खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता और डिनर की सुविधा दी जाएगी.

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 09 जनवरी, 2024 से 18 जनवरी, 2024 तक ही है. इसमें आपको 09 रातों और 10 दिन तक सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.

बता दें कि आईआरसीटीसी आपको नए साल पर सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहा है. अगर आप भी जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी और ललितपुर स्टेशनों से ट्रेन मिल जाएगी.

अगर आप स्लीपर क्लास से सफर करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज में पैकेज 19000 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का किराया 17900 रुपये देना होगा. और अगर 3एसी क्लास से सफर करना चाहते हैं तो आपको 31900 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का 30600 रुपये देना होगा. 2एसी क्लास से सफर करना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 42350 रुपये देने होंगे साथ ही प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) 40800 रुपये किराया देना होगा. बात करें सुविधाओं की तो आपको होटलों में ठहरने के साथ-साथ खाने पीने की भी सुविधा दी जाएगी.

आपको बताते चलें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन भी बुकिंग करा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version