चतरा, तसलीम. सदर पुलिस ने नवजात बच्चे को बेच देने के मामले का उद्भेदन करते हुए नवजात बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. इसमें संलिप्त 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही एक लाख 64 हजार नकद व चार मोबाइल जब्त किया गया है. इसमें नवजात की मां के पास से एक लाख, रामानंद के पास से 49 हजार व सरोज कुमार के पास से 15 हजार नकद जब्त किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने गुरुवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 21 मार्च को उपायुक्त अबु इमरान को सूचना प्राप्त हुई थी कि 18 मार्च को प्रसव के कुछ ही घंटे बाद एक महिला द्वारा अपने नवजात बच्चे को बेच दिया गया है. सूचना उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को दी. यह घटना काफी संवेदनशील था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया. सकुशल बच्चे की बरामदगी व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिम्मेवारी दी गयी. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल के द्वारा इस संबंध में आवेदन दिया गया. आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 66/23 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें