प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने पहली बार बेटी को लेकर की बात, बताया मालती के आने के बाद कैसी है लाइफ

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस से जब पूछा गया कि उनकी बेटी के घर पर आने के बाद उनकी जिंदगी कैसी है. इसपर उन्होंने कहा, जिंदगी खूबसूरत है. साथ ही बताया कि उनके माता- पिता भी काफी खुश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 12:33 PM
an image

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इसी साल एक बेटी के माता- पिता बने हैं. प्रियंका ने अपनी लाडली का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) रखा है. मदर्स डे पर कपल ने अपनी राजकुमारी की फोटो फैंस के साथ शेयर की थी. अब निक ने पहली बार अपनी बेटी को लेकर बात की है. साथ ही बताया कि उसके घर आने से वो काफी खुश है.

निक जोनस ने मालती को लेकर कही ये बात

मदर्स डे के पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि एनआईसीयू में 100 से अधिक दिनों के बाद मालती मैरी चोपड़ा जोनस घर आई थी. निक जोनस और एक्ट्रेस खुद को ब्लेस्ड महसूस करते है उनकी बेटी घर आ गई. एनबीसी से बातचीत में सिंगर से जब पूछा गया कि उनकी बेटी के घर पर आने के बाद उनकी जिंदगी कैसी है. इसपर उन्होंने कहा, जिंदगी खूबसूरत है. वो एक गिफ्ट है और हम ब्लेस्ड है कि वो वापस आ गई.


निक ने कही ये बात

मदर्स डे के पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि एनआईसीयू में 100 से अधिक दिनों के बाद मालती मैरी चोपड़ा जोनस घर आई थी. निक जोनस और एक्ट्रेस खुद को ब्लेस्ड महसूस करते है उनकी बेटी घर आ गई. एनबीसी से बातचीत में सिंगर से जब पूछा गया कि उनकी बेटी के घर पर आने के बाद उनकी जिंदगी कैसी है. इसपर उन्होंने कहा, जिंदगी खूबसूरत है. वो एक गिफ्ट है और हम ब्लेस्ड है कि वो वापस आ गई.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने बेसबॉल मैच के पहले Nick Jonas को किया KISS, रोमांटिक तसवीरें इंटरनेट पर हो रही वायरल
निक ने बताया उनके माता- पिता का कैसा है रिएक्शन

निक जोनस ने आगे कहा कि, ये एक बड़ा फैमिली हो गई है और मेरे भाइयों के बच्चे है, जोनास परिवार बढ़ता जा रहा है. अपने माता- पिता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता रोमांचित है. अब वो चार खूबसूरत पोतियों के दादा-दादी है. बता दें कि निक के भाई केविन जोनास की दो बेटियां है और जो जोनास की भी एक बेटी है.


बेटी मालती के लिए गाना गाते है निक

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि निक जोनस अपनी बेटी को चुप और शांत कराने के लिए अपना गाना गाते है. रिपोर्ट के अनुसार, निक उसके लिए गाना गाते है और मालती उन्हें बड़े प्यार से देखती है. गाना गाने के बारे में सलाह उनके भाई जो ने उन्हें दी थी. प्रियंका चोपड़ा को निक का ये अंदाज काफी पसन्द आता है.

पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तसवीरें सामने आई थी, जिसमें वो निक को किस करती दिखी थी. दोनों बेसबॉल मैच के दौरान साथ में नजर आए. इस दौरान उनकी साथ वाली फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई थी. फोटोज में एक्ट्रेस व्हाइट टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में काफी स्टनिंग दिखी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version