मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में नीमडीह प्रखंड बना सरायकेला-खरसावां जिला का ओवरऑल चैंपियन

jharkhand news: मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप चैंपियनशिप में नीमडीह प्रखंड ओवरऑल चैंपियन बना. बालक और बालिक वर्ग की टीम खिताब जीतकर ओवरऑल चैंपियन बना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 9:27 PM
an image

Jharkhand news: खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप के तहत सरायकेला-खरसावां जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नीमडीह प्रखंड ओवरऑल चैंपियन बना. राज्य के कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का मुकाबला मंगलवार को हुई. बालिका वर्ग में चांडिल को पराजित कर नीमड़ीह की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी.

इससे पूर्व सोमवार को हुए बालक वर्ग के प्रतियोगिता में भी नीमडीह की टीम जिले की विजेता बनी थी. जिला खेल पदाधिकारी संजत कुमार ने बालिका वर्ग की विजेता नीमडीह प्रखंड की टीम को शिल्ड के साथ-साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन भी जिला खेल पदाधिकारी श्री संजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया था. बालिका वर्ग में नीमड़ीह की टीम ने खरसावां को 2-1 से जबकि चांडिल को 1-0 से पराजित किया. आज की प्रतियोगिता का संचालन डीएसए सचिव मो दिलदार, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, संतोष महतो, सुरेश महतो, बलराम महतो, संजय सुंडी, लालचंद बारिक, चंद्रशेखर सरदार एवं अरुण सरदार ने निभायी.

Also Read: Jharkhand news: सरायकेला के राजनगर में डायरिया से एक की मौत, 30 लोग बीमार, गांव में कैंप कर रही मेडिकल टीम
प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता 18 से चाईबासा में

राज्य के कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 दिसंबर तक चाईबासा में होगा. इस प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिला से बालिका वर्ग की विजेता नीमडीह के साथ उप विजेता चांडिल की टीम भी भाग लेगी. साथ ही बालक वर्ग में भी विजेता नीमडीह के साथ-साथ उप विजेता सरायकेला की टीम भी हिस्सा लेगी.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version