नीतेश तिवारी की रामायण को लेकर आया नया अपडेट
नीतेश तिवारी की रामायण रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में दिखेंगे, तो आलिया भट्ट माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि इसपर आधिकारिक घोषणा इस दिवाली की जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट की मानें तो पहले आलिया की डेट्स इससे मैच नहीं हो रही थी. लेकिन अब उनके डेट्स नितेश और निर्माता मधु मंटेना को मिल गए है. रणबीर और आलिया अपने किरदार के लिए काफी उत्साहित है.
यश बनेंगे रावण!
वहीं, रावण की भूमिका निभाने के लिए यश के साथ बातचीत चल रही है. कहा जा रहा है कि कुछ मामूली मुद्दे हैं, जो सॉल्व हो सकते है. लेकिन अभी बातचीत कर रहे हैं और अगले 15 दिनों में पता चल जाएगा कि वो ये रोल करेंगे या नहीं. फिल्म के लिए रणबीर कपूर का लुक टेस्ट किया जा रहा है. लुक फाइनल होने के बाद एक्टर फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के पहलू में कदम रखेंगे. रामायण का निर्माण अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा द्वारा किया जाएगा, जिसमें नितेश तिवारी और रवि उद्यावर निर्देशक होंगे. कहा जा रहा है कि दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.
रणबीर कपूर की आनेवाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर ने अपनी अगली फिल्म एनिमल की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित किया गया है. इन्हें कबीर सिंह, अर्जुन रेड्डी और अन्य जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं. गैंगस्टर ड्रामा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगे.