यूपी क्रिकेट टीम के नए कप्तान दिल्ली छोड़कर आए और कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले नितीश राणा को बनाया गया है. भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह दी गई है. बाहर चल रहे कानपुर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की भी यूपी टीम में वापसी हुई है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने 25 नवंबर से चंडीगढ़ में होने वाले विजय हजारे ट्राफी के मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम बुधवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी. टीम में सबसे बड़ा बदलाव यूपी टीम के कप्तान करन शर्मा के रूप में किया गया है. उनको 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है. कुछ महीने पहले यूपी से खेलने आए नितीश राणा को कप्तानी पहली बार सौंपी गई है. टीम से बाहर चल रहे अंकित राजपूत की एक बार फिर से वापसी हुई है. करीब एक साल से बाहर चल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी यूपी टीम में रखा गया है. वह अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में वापसी करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें