धोनी नहीं लेकिन विराट ने बताया कब लेंगे सन्यास , केविन पीटरसन से बातचीत में किया खुलासा

भारत से लेकर विश्व में सबकी निगाहें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई है. धोनी पिछले 9 महीनों से क्रिकेट से दूर है और उन्होंने तब से एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. क्रिकेट जगत में उनके संन्यास को लेकर अमटकलों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. धोनी का तो पता नहीं लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत में भारतीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक खुलासा किया है कि वो क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे

By Mohan Singh | April 3, 2020 10:13 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत से लेकर विश्व में सबकी निगाहें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई है. धोनी पिछले 9 महीनों से क्रिकेट से दूर है और उन्होंने तब से एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. क्रिकेट जगत में उनके संन्यास को लेकर अमटकलों का बाजार हमेशा गर्म रहता है. धोनी का तो पता नहीं लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत में भारतीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक खुलासा किया है कि वो क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे

भारत और ब्रिटेन इन दिनों कोरोना संकट से जूझ रहे है जिसके चलते दोनों देशों में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते दोनों देशों के सेलिब्रिटी घर में रहकर ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन और दोस्तों से कनेक्ट हो रहे है.इस बीच भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन की इंस्टाग्राम पर बात हुई.

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान भारतीय टीम के कप्तान कोहली से कई सवाल पूछे.वहीं पीटरसन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया, मैं जिम में था और ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था. वहीं धोनी भी थे और वह भी ट्रेडमिल पर भागने लगे. इस दौरान हम दोनों ने आपके और आपकी कप्तानी के बारे में बातें कीं. तब धोनी ने कहा कि वो ये जरूर देखना चाहेंगे कि क्या आप इतनी ही एनर्जी, उत्साह और आक्रामकता अपने पूरे करियर के दौरान बनाकर रख सकेंगे या नहीं.

पीटरसन से यह किस्सा सुनने के बाद कोहली ने जवाब दिया कि वो मैदान पर अपना सब कुछ झोंक देते है और उनका एनर्जी लेवल हमेशा चरम पर होता है वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि जिस दिन मैं मैदान पर अपना 120 प्रतिशत नहीं दे पाया उसी दिन संन्यास ले लूंगा

कोहली ने कहा मुझे क्रिकेट का लुत्फ उठाने में मजा आता है. मैं हर गेंद पर अपना 120 प्रतिशत देता हूँ. मैं किसी और तरह खेल नहीं सकता इसलिए मैंने खुद से वादा किया है कि जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं इस तरह नहीं खेल पा रहा हूं उस दिन मैं इस खेल से संन्यास ले लूंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version