यात्रियों को मिलेगी राहत
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो के इस विमान ने कल 31 मार्च को पहली उड़ान भरी. यह सेवा शुरू होने की खुशी यात्रियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. उनका कहना है कि इससे उन्हें काफी राहत मिली है, क्योंकि ट्रेन से यह दूरी तय करने में काफी समय लग जाता था या फ्लाइट पकड़ने के लिए किसी और शहर में जाना पड़ता था. इसकी वजह से उनका काफी पैसा और समय बर्बाद होता था. पहले उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं पर्यटक स्थल होने की वजह से वाराणसी आने जाने वाले पर्यटकों को भी इस सेवा से काफी आसानी होगी.
ये है विमान का किराया
इंडिगो की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पुणे से वाराणसी का सेवर क्लास का किराया 5452 रुपये, फ्लेक्सी प्लस का 7195 रुपये और सुपर 6E का किराया 10,870 रुपये होगा. वहीं वाराणसी से पुणे के लिए मुसाफिरों को सेवर क्लास के लिए 4922 रुपये होगा. फेल्सी प्लस के लिए 5656 रुपये और सुपर 6ई के लिए 9462 रुपये चुकाने होंगे.
वाराणसी हवाई अड्डे पर रात में बंद रहता था संचालन
आपको बता दें कि इसके पहले वाराणसी हवाई अड्डे से रात के 10 के बाद विमानों का संचालन बंद रहता था. रात में संचालित होने वाली यह पहली विमान सेवा है. इस वजह से अब रात के समय में भी वहां यात्री दिखाई देंगे और एयरपोर्ट पर चहल-पहल रहेगी. इस सेवा से जहां एक तरफ आवागमन आसान हो जाएगा तो वहीं यह भी हो सकता है कि रात के समय फ्लाइट होने से कम लोग इसमें यात्रा करना चाहें. आपको बता दें कि इसके पहले 28 मार्च को वाराणसी से गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई थी.
Also Read: IRCTC लाया अयोध्या, काठमांडू, प्रयागराज, वाराणसी के लिए टूर पैकेज, इस दिन से भारत-नेपाल आस्था यात्रा शुरू