PHOTOS: अब इसी समय पर कर पाएंगे बांके बिहारी जी के दर्शन, जानें से पहले नोट कर लें टाइमिंग

Vrindavan Banke Bihari Temple Timings: अगर आप भी बांके जी के दर्शन के लिए मथुरा जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े लें, क्योंकि यहां दर्शन के लिए टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 19, 2023 11:47 AM
an image

Vrindavan Banke Bihari Temple Timings: देश-विदेश से भक्त मुथरा के वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए आते हैं. हर साल लाखों की संख्या में यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है. नजदीक के लोग हर वीकेंड यहां बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप भी बांके जी के दर्शन के लिए मथुरा जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े लें, क्योंकि यहां दर्शन के लिए टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.

बांके बिहारी मंदिर

दरअसल शीत ऋतू को देखते हुए 13 नवंबबर से बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए टाइमिंग बदल दिया गया है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ हर मंदिरों के खुलने का समय भी बदल दिया गया है.

बांके मंदिर खुलने का समय

ठाकुर बिहारी के दर्शन के लिए मंदिर के खुलने का समय बदल चुका है. अब मंदिर सुबह 8 बजकर 45 मिनट से खुलेगा, और प्रातः काल में होने वाली शृंगार आरती को सुबह 9 बजे से शुरू किया जाएगा. जबकि 9 बजकर 05 मिनट से राजभोग सेवा शुरू होगी, इसके बाद दोपहर 12 बजे पर्दा लगाकर ठाकुर जी को राजभोग लगाया जाएगा.

शाम इतने बजे तक करें ठाकुर जी के दर्शन

मंदिर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर खोला जाएगा. इसके बाद बांके बिहारी की आरती होगी और इसके बाद छींटा देकर कपाट को बंद कर दिया जाएगा. शाम 4:30 बजे से रात 8:00 बजे तक भक्त दर्शन कर पाएंगे. फिर पर्दा लगाकर ठाकुर जी को शयन भोग दिया जाएगा. 8:30 बजे भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे और उनकी शयन आरती शुरू होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version