ओडिशा: टाटा स्टील के मेरामंडली पावर प्लांट में हादसा, 19 लोग घायल, अस्पताल में कराए गए एडमिट
टाटा स्टील ने एक बयान में कहा है कि निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दुर्घटना के तुरंत बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 4:35 PM
ओडिशा: ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली पावर प्लांट में आज मंगलवार को हादसा हुआ है. इसमें 19 लोग घायल हुए हैं. कटक के अश्विनी अस्पताल के डॉ सुब्रत जेना ने बताया कि ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट से कुल 19 मरीजों को यहां लाया गया था. ये सभी झुलस गए हैं. 19 मरीजों में से 2 मरीजों को फ्रैक्चर भी हुआ है, जिनमें से 6 लोग 40% से ऊपर जल चुके हैं. एक मरीज 70% से अधिक जल चुका है. उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है.
घायलों को भेजा गया अश्विनी अस्पताल
ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में दुर्घटना हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए कटक के अश्विनी अस्पताल में भेज दिया गया है.
#WATCH | Odisha: An accident was reported at Tata Steel's Meramandali plant in Dhenkanal. All the injured have been shifted to Cuttack's Ashwini Hospital for treatment. pic.twitter.com/tPZtfAXcyz
ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में गैस रिसाव में 19 घायल
कटक के अश्विनी अस्पताल के डॉ सुब्रत जेना ने बताया कि ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट से कुल 19 मरीजों को यहां लाया गया था. ये सभी झुलस गए हैं. 19 मरीजों में से 2 मरीजों को फ्रैक्चर भी हुआ है, जिनमें से 6 लोग 40% से ऊपर जल चुके हैं. एक मरीज 70% से अधिक जल चुका है. उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है.
#WATCH | Gas leak in Odisha's Tata Steel plant: A total of 19 patients from Tata Steel's Meramandali plant in Dhenkanal were brought here. They have all suffered burns. Out of the 19 patients, 2 patients have also sustained fractures, and 6 of them are burnt above 40%. One… pic.twitter.com/LCKV9PU39i
टाटा स्टील ने इस संदर्भ में एक बयान में कहा है कि ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी 2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से मन व्यथित है. ये दुर्घटना आज दोपहर 1 बजे (आईएसटी) के दौरान हुई है. निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को हादसे के तुरंत बाद इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दुर्घटना के बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया.