ओडिशा: टाटा स्टील के मेरामंडली पावर प्लांट में हादसा, 19 लोग घायल, अस्पताल में कराए गए एडमिट

टाटा स्टील ने एक बयान में कहा है कि निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दुर्घटना के तुरंत बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 4:35 PM
an image

ओडिशा: ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली पावर प्लांट में आज मंगलवार को हादसा हुआ है. इसमें 19 लोग घायल हुए हैं. कटक के अश्विनी अस्पताल के डॉ सुब्रत जेना ने बताया कि ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट से कुल 19 मरीजों को यहां लाया गया था. ये सभी झुलस गए हैं. 19 मरीजों में से 2 मरीजों को फ्रैक्चर भी हुआ है, जिनमें से 6 लोग 40% से ऊपर जल चुके हैं. एक मरीज 70% से अधिक जल चुका है. उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है.

घायलों को भेजा गया अश्विनी अस्पताल

ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में दुर्घटना हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए कटक के अश्विनी अस्पताल में भेज दिया गया है.

ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में गैस रिसाव में 19 घायल

कटक के अश्विनी अस्पताल के डॉ सुब्रत जेना ने बताया कि ढेंकनाल में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट से कुल 19 मरीजों को यहां लाया गया था. ये सभी झुलस गए हैं. 19 मरीजों में से 2 मरीजों को फ्रैक्चर भी हुआ है, जिनमें से 6 लोग 40% से ऊपर जल चुके हैं. एक मरीज 70% से अधिक जल चुका है. उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है.

हादसे के बाद क्षेत्र को कर दिया गया बंद

टाटा स्टील ने इस संदर्भ में एक बयान में कहा है कि ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी 2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से मन व्यथित है. ये दुर्घटना आज दोपहर 1 बजे (आईएसटी) के दौरान हुई है. निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोगों को हादसे के तुरंत बाद इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दुर्घटना के बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version