Indian Railways|South Eastern Railway|Odisha News|दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्र शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुंचे. अपने स्पेशल सेलून में जीएम के यहां पहुंचने के बाद उनका स्थानीय व मंडल स्तरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर रेल डीआरएम एजे राठौड़ समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सुबह करीब सात बजे यहां पर पहुंचने के बाद वे अपने मातहत अधिकारियाें के साथ ओडिशा के झारसुगुड़ा छोर पर स्थित डेली मार्केट के पास पहुंचे. वहां पर उन्होंने रेलवे के कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही वहां काम करने वाले ठेकेदारों को काम का गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों को भी काम की गुणवत्ता पर नजर रखने का निर्देश दिया. करीब पौन घंटे तक राउरकेला में रहकर उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि तीन-चार सालों में राउरकेला स्टेशन का विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा. इसके लिए करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां पर जो काम हाेंगे, उसके अनुमोदन के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है. वहां से अनुमोदन होने के बाद जल्द से जल्द शुरु हो जायेगा. जिसमें दोनों ऊंची स्टेशन बिल्डिंग समेत फूड प्लाजा के अलावा यात्रियों को बेहतरीन सुविधा प्रदान किये जानेवाले परियोजनाओं पर काम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें