हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी सोमवार को अपने तय कार्यक्रम से दो घंटे विलंब से कांसबहाल पहुंची, जहां बीडीओ पीयूष लोहार की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया गया. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोडक्शन मैनेजमेंट (आइआइपीएम) में सबसे पहले ट्रॉफी का स्वागत किया गया, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
इसके बाद जुलूस की शक्ल में काफिला एलएंडटी कॉलोनी पहुंचा, जहां अधिकारियों की उपस्थिति में नाच-गान के साथ स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवायी. इसके बाद ट्रॉफी लाइन होते हुए मंदिरा डैम पहुंची, जहां फोटो शूट हुआ.
यहां से चलकर ट्रॉफी रानीबंध दो घंटे लेट 6.30 बजे पहुंची. नगरपाल माधुरी लुगून सहित अन्य पार्षदों ने ट्रॉफी का स्वागत किया. एक मोटरसाइकिल रैली के साथ काफिला डालमिया सीमेंट कॉलोनी के मुख्य द्वार पहुंचा, जहां से नृत्य टोली ने नाचते-गाते डालमिया खेल मैदान पहुंचाया. डालमिया सीमेंट के अनेक अधिकारी उपस्थित थे.
खेल मैदान में डालमिया सीमेंट के अधिकारियों व कर्मचारियों की दो टीमों में हॉकी मैच आयोजन किया गया. साथ ही यहां बनाये गये फोटो शूट परिसर में बारी-बारी से लोगों ने ट्रॉफी के साथ फोटो व सेल्फी ली.
मंगलवार की सुबह यह ट्रॉफी 9 बजे डालमिया कॉलोनी परिसर से निकल कर सुभाष चौक, मुख्य रास्ता, बीजू कल्याण मंडप बस अड्डा होते हुए सरबती देवी महिला कॉलेज पहुंचेगी. जहां से फिर मोटरसाइकिल रैली के साथ जामपाली बाइपास होते हुए झारबेड़ा स्थित डालमिया कॉलेज पहुंचेगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे