ओडिशा में 10 दिन के लिए स्कूल बंद, जानें सरकार ने क्यों की छुट्टी की घोषणा

ओडिशा सरकार ने 20 से 29 अक्टूबर तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. सरकार ने कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी स्कूल 10 दिन के लिए बंद रहेंगे. इस संबंध में विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

By Agency | October 14, 2023 1:53 PM
an image

ओडिशा में 10 दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सरकार की ओर से इसकी घोषणा भी कर दी गई है. नवीन कुमार पटनायक की सरकार ने कहा है कि 20 अक्टूबर से 10 दिनों तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. इस संबंध में माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. सरकार ने कहा है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर 20 अक्टूबर से स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की जाती है. माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, ओडिशा के सभी स्कूल 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. अधिसूचना में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल प्राधिकारियों को पूजा के अवकाश के बारे में निर्देश देने के लिए कहा गया है. सरकार ने 14 अक्टूबर को महालय के अवसर पर भी छुट्टी की घोषणा की है, जो पितृ पक्ष की समाप्ति का प्रतीक है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version