Odisha Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में 21 अक्टूबर को निम्न दबाव का क्षेत्र बनता हुआ दिख रहा है, जिसका असर ओडिशा के मौसम पर पड़ेगा. लो प्रेशर की वजह से 23 से 25 अक्टूबर तक ओडिशा में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर स्थित आंचलिक केंद्र ने बृहस्पतिवार (19 अक्टूबर) को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि नवरात्र के दौरान बन रहे इस चक्रवात की वजह से दुर्गा पूजा और दशहरा का मजा किरकिरा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक उस क्षेत्र में मध्य-महासागरीय वायुमंडल के निचले हिस्से में सक्रिय था. इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव में 21 अक्टूब की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें