ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने संजय कुमार को बनाया नया एडीजे (लॉ एंड ऑर्डर), बदले गए 5 जिलों के एसपी
कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल लगातार ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर हमलावर था. इसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने नये एडीजे (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में संजय कुमार को नियुक्त किया है. इतना ही नहीं, हनुमान जयंती पर हुई हिंसा को लेकर पांच जिलों के एसपी का भी तबादला किया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 9:57 PM
भुवनेश्वर: कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के हमले के बीच ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने संजय कुमार को नया एडीजे (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया है. एडीजे मुख्यालय आरके शर्मा की जगह सरकार ने इन्हें नियुक्त किया है. इसके साथ ही हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के आलोक में संबलपुर समेत पांच जिलों के एसपी को बदला गया है.
कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल लगातार ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर हमलावर था. इसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने नये एडीजे (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में संजय कुमार को नियुक्त किया है. इन्होंने एडीजे मुख्यालय आरके शर्मा की जगह ली है. इतना ही नहीं, हनुमान जयंती पर हुई हिंसा को लेकर पांच जिलों के एसपी का तबादला किया गया है.
संबलपुर के एसपी बी गंगाधर को मयूरभंज जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है, वहीं राउरकेला के एसपी मुकेश कुमार भामू को संबलपुर का नया एसपी बनाया गया है. राउरकेला के नये एसपी के रूप में मित्रभानु महापात्रा को नियुक्त किया गया है. ऋषिकेश ज्ञानदेव को बलांगीर जिले का नया एसपी बनाया गया है. बलांगीर के एसपी नितिन कुसलकर दगडू को क्योंझर जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है.