गुजरात चुनाव 2022: ‘आप’ के बाद अब पुरानी पेंशन का दांव कांग्रेस ने खेला, झारखंड का किया जिक्र

gujarat assembly election 2022: गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने वाली कांग्रेस देश में पहली है. हमने इसे राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में ऐसा किया है.

By Agency | October 22, 2022 9:19 AM
an image

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले पुरानी पेंशन की गूंज सुनाई दे रही है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) ने साल के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने के अपने चुनावी वादे को एक बार फिर दोहराया है.

पंजाब में आप सरकार की ओपीएस बहाल करने की घोषणा का जिक्र करते हुए गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा है कि गुजरात में यदि आप सत्ता में आयी तो पार्टी यहां भी ऐसा ही करेगी. इटालिया ने एक बयान में कहा कि पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना आप का ऐतिहासिक फैसला है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फैसले से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा. आप सत्ता में आने के बाद गुजरात में भी पुरानी पेंशन योजना शुरू करेगी.

अरविंद केजरीवाल का वादा

गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया और आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढवी ने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को वोट देने की अपील की और दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने वादों को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने राज्य में प्रचार के लिए अपने दौरे के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लाभ के लिए ओपीएस को बहाल करने का वादा किया है.

कांग्रेस ने भी किया वादा

संयोग से, विपक्षी कांग्रेस भी गुजरात में सत्ता में आने पर ओपीएस की वापसी का वादा करती रही है, जहां पिछले 27 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने वाली कांग्रेस देश में पहली है. हमने इसे राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में किया है. राहुल गांधी ने वादा किया है कि हम सरकार बनाने के बाद गुजरात में भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने दावा किया कि कर्मचारी जानते हैं कि कांग्रेस हमेशा अपने वादों को पूरा करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version