OMG 2 से रिप्लेस किये जाने पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे फिल्म की…

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 का दिलचस्प टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर में फैंस को अक्षय और पकंज त्रिपाठी की केमिस्ट्री देखने को मिली. हालांकि कई यूजर्स परेश रावल को काफी मिस कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने मूवी का हिस्सा नहीं होने पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | July 11, 2023 5:51 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की OMG 2 का मोस्ट अवेटेड टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर को फैंस ने हिट करार दिया है. ज्यादा कुछ बताए बिना, निर्माता दर्शकों को फिल्म की दिलचस्प कहानी से बांधे रखने में कामयाब रहे हैं. ओएमजी के सीक्वल के लिए अक्षय कुमार ने पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के साथ मिलकर काम किया है. 2012-रिलीज ओएमजी में परेश रावल थे. ऐसे में इस बार पकंज त्रिपाठी ने उन्हें रिप्लेस किया है. जहां फैंस अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित थे. वहीं कई लोग परेश रावल की अनुपस्थिति से नाराज थे. हालांकि, एक पुराने इंटरव्यू में परेश रावल ने फिल्म छोड़ने के पीछे की असली वजह साझा की थी.

परेश रावल को OMG 2 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई

एक इंटरव्यू में परेश रावल ने खुलासा किया कि न तो उन्हें ओएमजी 2 की कहानी पसंद आई और न ही फिल्म में उनका किरदार. जैसा कि अभिनेता को यकीन था कि उन्हें यह किरदार निभाने में मजा नहीं आएगा, जिसकी वजह से उन्होंने यह प्रोजेक्ट ठुकरा दिया. उन्होंने कहा था, ”मुझे कहानी पसंद नहीं आई और मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता. कोई भी सीक्वल भुनाने जैसा होता है. चूंकि मैं किरदार का आनंद नहीं ले रहा था, इसलिए मैंने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.”


ऐसी सीक्वल में काम करना चाहते हैं परेश रावल

परेश रावल ने आगे कहा कि अगर कोई सीक्वल बनाना चाहता है, तो यह लगे रहो मुन्ना भाई जैसा होना चाहिए. अभिनेता ने कहा, “जो हम हेरा फेरी में कर चुके थे. वो भी काफी मजेदार होने वाला है, हालांकि सभी कैरेक्टर सेम हो ये जरूरी नहीं हो सकता है. बता दें कि ओएमजी 2 का टीजर एक सामाजिक संदेश के साथ एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी का वादा करता है. जहां यामी गौतम एक वकील की भूमिका निभाएंगी, वहीं पंकज त्रिपाठी भगवान के पक्के भक्त के रूप में नजर आएंगे. ओएमजी 2 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 से भिड़ेगी.


Also Read: OMG 2 Teaser: भगवान अपने बनाये हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता… अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर रिलीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version