कैसे हुई घटना
बताया जाता है कि शाम छह बजे सीआइएसएफ क्यूआरटी वैन पर एएसआइ एसबी राय अन्य तीन जवानों के साथ डेको फेस जा रहे थे. विपरीत दिशा से हाइवा आने के कारण चालक ने वैन को रोक दिया. एएसआइ श्री राय वैन से नीचे उतर कर साइड पर चले गये. इसी दौरान टैंकर एएसआइ को कुचलते हुए वैन को टक्कर मार कर आगे बढ़ गया. यह देख जवानों ने हल्ला किया तो चालक टैंकर तेजी लेकर भागने लगा. सीआइएसएफ ने पीछा कर टैंकर को पकड़ा. इधर, सूचना पाकर बाघमारा पुलिस के अलावा सीआइएसएफ कमांडेंट विशाल शर्मा, इंस्पेक्टर राजीव रंजन के दलबल के साथ पहुंचे. घटना की छानबीन के बाद एएसआइ के शव को घटनास्थल से उठाया गया. सीआइएसएफ घटना की जांच कर ही है. कमांडेंट ने बताया कि टैंकर चालक दामोदर महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. सीआइएसएफ ने चालक को धनबाद बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया है.
ब्लॉक दो जीएम, पीओ पहुंचे घटनास्थल
खबर पाकर ब्लॉक दो जीएम चितरंजन कुमार, पीओ केके सिंह, सेफ्टी ऑफिसर सुरेश प्रजापति, श्रमिक नेता गोपाल मिश्रा, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, इंद्रासन यादव आदि घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
हॉल रोड लाइट व सुरक्षा की है कमी
घटनास्थल जमुनिया कोलियरी हॉल रोड पर अंधेरा था. वहां लाइट व सुरक्षा की कमी है. 14 नंबर हाजिरी घर से डेको फेस तक एक किमी की दूरी पर मात्र दो वेपर लाइट लगी है. पूरे रास्ते पर अंधेरा पसरा रहता है. श्रमिक नेताओं ने कहा कि हॉल रोड पर लाइट व सुरक्षा की कमी है, जिसके कारण घटना घटी है.
Also Read: धनबाद : अमन सिंह हत्याकांड में जेल में बंद वैभव से होगी पूछताछ, कई रडार पर