Photos: लेटे हनुमान जी के दर्शन, ऊंट की सवारी, कुछ इस तरह संगमनगरी में लोगों ने नए साल का किया स्वागत

संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर, अलोप शंकरी मंदिर, वेणी माधव मंदिर, साईं मंदिर और मनकामेश्वर समेत विभिन्न मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु नए साल के मौके पर दर्शन करने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2022 10:44 PM
feature

Prayagraj News: साल 2022 का संगमनगरी के लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. रात 12 बजे से ही सोशल मीडिया पर बढ़ाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके साथ ही नए साल के मौके पर शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, होटलों और रेस्टोरेंट में भी जश्न का माहौल दिखा. मंदिरों में भी दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा.

संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर, अलोप शंकरी मंदिर, वेणी माधव मंदिर, साईं मंदिर और मनकामेश्वर समेत विभिन्न मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु नए साल के मौके पर दर्शन करने पहुंचे.

हालांकि इस दौरान लोग कोविड-19 को लेकर लोग बिल्कुल ही बेपरवाह नजर आए. जबकि शहर में कोविड के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे. 31 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव के पांच मामले सामने आए थे.

नया साल शनिवार के दिन पड़ने के चलते बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा हूं. सुबह से लेकर शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं द्वारा नए साल के मौके पर दान पुण्य करते हुए भंडारे का भी आयोजन किया गया.

नए साल के मौके पर शहर और आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर मां गंगा जमुना से अपने भविष्य को लेकर मंगलकामनाएं की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने नए साल के मौके पर दान पुण्य कर नौका विहार का आनंद भी लिया. संगम स्नान के बाद लोगों ने बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया.

नए साल की मौके पर संगम किनारे रेती पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने जमकर मस्ती की. इसके साथ ही संगम किनारे लोगों ने ऊंट की सवारी का भी आनंद लिया. ऊंट की सवारी का आनंद लेते बड़े, बूढ़े और बच्चे सभी नजर आए. इस दौरान लोगों ने जमकर सेल्फी और फोटो ली.

(फोटो रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version