OTT पर राज कर रही हैं ये 8 मूवीज-वेब सीरीज, वीकेंड पर देखने का बना सकते हैं प्लान, देखें लिस्ट में क्या है?

नया साल के साथ ओटीटी की दुनिया में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है. साल के पहले हफ्ते में आपके पास ओटीटी पर देखने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है. इसे आप वीकेंड पर देखने का प्लान बना सकते हैं.

By Divya Keshri | January 4, 2024 3:00 PM
an image

कंगना रनौत स्टारर तेजस एक एक्शन थ्रिलर है जो 2023 में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर रिलीज की गई है. इस फिल्म में कंगना एक महिला फाइटर पायलट के रूप में दिख रही हैं. इस फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं.

फिल्म Good Grief एक आर्टिस्ट की कहानी को दर्शाती है जो एक बड़े नुकसान से उभरने के लिए अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ एक ट्रिप पे पेरिस चले जाते हैं. ये फिल्म 5 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Gyeongseong Creature Part 2 एक्शन से भरपूर एक कोरियन ड्रामा सीरीज है जिसमें दो लड़कों की कहानी दिखाई गई है जिन्हें अजीबो गरीब स्थितियों का सामना करना पड़ता है. ये सीरीज 5 जनवरी को नेटफ्लिकस पर रिलीज होगी.

2010 में रिलीज हुई मशहूर फिल्म कराटे किड अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है. ये कहानी है एक छोटे से बच्चे की जो कराटे सीखने में जी जान लगा देता है. इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

मैरी माय हसबेंड 2 एपिसोड्स की एक साउथ कोरिया सीरीज है जिसकी कहानी एक नोवेल से प्रेरित है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

फिल्म Hi Nanna में एक पिता और उसकी बेटी के जीवन की कहानी दिखाई गई है जिनके जीवन में एक बड़ा ट्विस्ट आता है जो उन दोनों को झकझोर कर रख देता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सीरीज Cubicles Season 3 एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक यंगस्टर अपने वर्क लाइफ को बैलेंस करने में स्ट्रगल करता है. ये सीरीज 5 जनवरी को सोनी लिव पर रिलीज होगी.

फिल्म Conjuring Kannappan तमिल भाषा की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे हिंदी में डब किया गया है. इस फिल्म में जिस तरह से डर और रोमांच को एक साथ दिखाया गया है वो बेहद ही मजेदार है. ये फिल्म 5 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

रिपोर्ट-पुष्पांजलि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version