OTT Movies/Web Series: ओटीटी पर देखें ये 5 नई रिलीज फिल्में-वेब सीरीज, बिना सप्सक्रिप्शन फ्री में करें एंजॉय

OTT Movies/Web Series: आजकल लोगों को बाहर जाना ज्यादातक वीकेंड पर पसंद नहीं आता है. ऐसे में वो लोग घर पर बैठकर या तो इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं, या फिर गेमिंग करते हैं. ऐसे में इस हफ्ते आप ओटीटी पर नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों को फैमिली संग एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | November 30, 2023 10:44 AM
an image

OTT Movies/Web Series: अगर आप अपने वीकेंड को हैपनिंग बनाना चाहते हैं और कुछ बेहद ही रोमांचक और बेहतरीन कहानियों वाली वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं, इन सीरिज को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं.

The Railway Men

शिव रवैल की निर्देशित ये चार एपिसोड की वेब सीरिज आधारित है. एक ऐसे बहादुर रेलवे कर्मचारी के ऊपर जो दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Mission Raniganj

टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित मिशन रानीगंज फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य और राजेश शर्मा हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Kaalkoot

एक थ्रिलर सीरिज जो एक समर्पित पुलिस अधिकारी रविशंकर त्रिपाठी के जीवन है, जो खुद को एक एसिड हमले के मामले में सबसे आगे पाता है. देखिए कैसे वो अपने काम के साथ इन मुश्किलों का सामना करता है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Fukrey 3

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद आखिरकार ‘फुकरे 3’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा हैं.इसे आप अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Taali

इस वेब सीरिज में सुशमिता सेन श्रीगौरी सावंत की भुमिका निभा रही हैं, एक ट्रांसजेंडर, जो अपने समुदाय के हितों के लिए लड़ाई लड़ती है, ताकि किन्‍नरों को उनका हक मिले. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Seetha Raama

श्री राम, कुंवारा, जिसे एक अकेली माँ सीता से प्यार हो जाता है. क्या ये समाज उनके रिश्ते को बढ़ने देगा? इसे आप ज़ी5 पर फ्री में देख सकते हैं.

Gadar 2

सनी देओल और अमीषा पटेल यानि कि तारा सिंह और सकीना को उनके बेटे के अपहरण से निपटना होगा. देखिए तारा सिंह का अपने परिवार के साथ के लिए संघर्ष. इसे आप ज़ी5 पर देख सकते हैं.

Aakhri Sach

एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी जो एक परिवार के छिपे हुए रहस्यों और भयानक घटनाओं को दिखाता है. इसे आप डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Asur (Season 2)

ओनी सेन की असुर 2 वहीं से शुरू होती है जहां सीज़न 1 खत्म हुआ था, पहले सीज़न में हुई घटनाओं ने शुभ जोशी की खोज में शामिल सभी लोगों पर साफ रूप से प्रभाव डाला है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version