ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती, कांग्रेस पर किया जोरदार हमला

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद में चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है. ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं. ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कि आप सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, आइए मैदान में मेरे खिलाफ लड़िए.

By Pritish Sahay | April 17, 2024 1:29 PM
an image

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद में चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी है. ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ कर दिखाएं. ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कि आप सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, आइए मैदान में मेरे खिलाफ लड़िए. उन्होंने कहा कि मैं तैयार हूं. इसी कड़ी में ओवैसी ने कांग्रेस पर वार करते हुए यह भी कहा कि यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी. मीडिया के सामने बयान देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपके नेता, राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version