Ram Teri Ganga Maili: मंदाकिनी से पहले पद्मिनी कोल्हापुरे को ऑफर हुई थी राज कपूर की फिल्म, इस वजह से ठुकराया

पद्मिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म में एक किसिंग सीन को लेकर डरी हुई थीं, इसलिए उन्होंने इसे अपने हाथ से जाने दिया. अंततः मंदाकिनी को भूमिका में लिया गया, लेकिन पद्मिनी के अनुसार, राज कपूर 45 दिनों की शूटिंग के बाद भी उनकी जगह लेने को तैयार थे.

By Budhmani Minj | February 10, 2023 6:54 PM
feature

दिग्गज अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें राम तेरी गंगा मैली को ठुकराने का थोड़ा पछतावा है. राज कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म में मंदाकिनी और राजीव कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

पद्मिनी ने इस वजह से छोड़ी फिल्म 

पद्मिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म में एक किसिंग सीन को लेकर डरी हुई थीं, इसलिए उन्होंने इसे अपने हाथ से जाने दिया. अंततः मंदाकिनी को भूमिका में लिया गया, लेकिन पद्मिनी के अनुसार, राज कपूर 45 दिनों की शूटिंग के बाद भी उनकी जगह लेने को तैयार थे.

हर फिल्म को हड़प नहीं सकते

पद्मिनी कोल्हापुरे ने ईटाइम्स से खास बातचीत में कहा था कि, “मुझे एक दूजे के लिए में रति अग्निहोत्री की भूमिका, सिलसिला में रेखा और तोहफ़ा में श्रीदेवी की भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन मैं उन्हें किसी न किसी कारण से नहीं कर पाई. आप अपने रास्ते में आने वाली हर फिल्म को हड़प नहीं सकते. अगर कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है, तो आपको लगता है कि आपको इसका हिस्सा होना चाहिए था. राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी ने अच्छा काम किया, गाने सुंदर थे. लेकिन फिर राज जी मेरी हिचकिचाहट को जानते थे. उन्हें पता था कि मैं ऐसा क्यों नहीं कर रही थी.”

Also Read: Gadar 2: उत्कर्ष शर्मा निभायेंगे सनी देओल के बेटे का किरदार, सिर्फ इन 3 भारतीय क्रिकेटर्स को करते हैं फॉलो
किसिंग सीन को लेकर मैं सहज नहीं थी

उन्होंने कहा कि, फिल्म में स्तनपान वाले सीन से उन्हें कोई समस्या नहीं थी, क्योंकि जब वह प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रही थी तो यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था, लेकिन किसिंग सीन को लेकर मैं सहज नहीं थी. उन्होंने कहा कि इसका राजीव से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ‘मैं स्क्रीन पर किस करने को लेकर सहज नहीं थी’.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version