PHOTOS: पाकिस्तान में भी है राम मंदिर, शिव मंदिर और माता का मंदिर, इन तस्वीरों में देखिए आज कैसे हैं हालात

Pakistan Hindu Temple: पाकिस्तान आए दिन अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में रहता है. जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ उस दौरान कई हिंदू मंदिर पाक में बंट गए. हम आपको बताएंगे पाकिस्तान के उन मंदिरों के बारे में जिसे लेकर शायद आपने सोचा नहीं होगा.

By Shweta Pandey | October 12, 2023 4:19 PM
feature

Pakistan Hindu Temple: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आए दिन अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में रहता है. जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ उस दौरान कई हिंदू मंदिर पाक में बंट गए. लेकिन समय के साथ-साथ उन सभी मंदिरों का पाकिस्तान में धीरे-धीरे अस्तित्व मिटता गया. हम आपको बताएंगे पाकिस्तान के उन मंदिरों के बारे में जिसे लेकर शायद आपने सोचा नहीं होगा.

राम मंदिर

पड़ोसी देश पाकिस्तान में वैसे तो बहुत कम हिंदू मंदिर बचे हैं. लेकिन आपको बता दें पाकिस्तान में राम मंदिर भी है जो काफी लोकप्रिय है. यह मंदिर पाक के सैयदपुर में है. इस राम मंदिर को राजा मानसिंह द्वारा वर्ष 1580 में बनवाया गया था.

कटासराज शिव मंदिर

पाकिस्तान में राम मंदिर के अलावा शिव मंदिर भी है. जी हां, पाक के कटासराज में स्थित शिव मंदिर है. पहाड़ों पर बना यह मंदिर न सिर्फ पाकिस्तानियों के बीच काफी फेमस है. यहां पर प्रति दिन हिंदू श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. पाकिस्तान में बना यह शिव मंदिर करीब 900 साल पुराना है.

हिंगलाज माता मंदिर

पाकिस्तान में हिंगलाज माता का मंदिर है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि माता सती हवन कुंड की अग्नि में जब समा गई थीं तब भगवान शिव, उनके जलते शरीर को उठाकर तांडव करना शुरू कर दिया था. इस सती का सिर इस जगह गिर गया था. बता दें पाक के इस मंदिर में भगवान शिव भीमलोचन भैरव रूप में और माता सती के रूप में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version